15 August 2021 GK current affairs

 


1. ‘विश्व एथलेविक्स रैंकिंग 2021(World Athletics ranking 2021)’ में नीरज चोपड़ा कोन से स्थान पर रहे है ? 

A.पहले

B. तीसरे

C.चौथे

D.दूसरे(Ans)**

2. 15 अगस्त 2021को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)’ की कौन सी वर्षगाठ मनाई गई है?

A.74वीं

B.73वीं

C.75वीं (Ans)**

D.76वीं

3. ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर असोसिएशन (NBA)’का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है ?

A.न्यूज़ ब्रॉडकास्टर एंड डिजिटल असोसिएशन (NBDA)

B.न्यूज़ डिजिटल 

C.न्यूज़ & डिजिटल असोसिएशन

D.न्यूज देवलोपेन्ट

4. ‘गोदरेज इडिंस्रीज लिमिटिड (GIL)’ के नए अध्यक्ष (Chairman)और प्रबिंध निदेशक (MD)कौन बने है ?

A.नावदर गोदरेज (Ans)**

B.सिंजय बजाज

C.के पी शुक्ला

D.अमन भल्ला

5. भारत और किस देश के  बीच ‘जयनगर-कुठारा रेल सेवा शुरू हुई हैं?

A.नेपाल (Ans)**

B.बंग्लादेश

C.भूटान

D.पाकिस्तान

7.किस राज्य/UT की सरकार ने ‘PROOF’ एप को लॉन्च किया है ?

A.लद्दाख

B. केरल

C.जम्मू& कश्मीर (Ans)**

D.चंडीगढ़

8. भारतीय नौसेना ने किस देश के नोसेना के साथ बहुराष्ट्रीय अभ्यास

‘SEACAT 2021’ में भाग लिया है ?

A.अमेरिका (Ans)**

B.ऑस्टेलिया

C.जापान

D.चीन

9.केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary)अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल कितने बर्ष के लिए बढ़ाया गया है ?

A.2 बर्ष

B.4 बर्ष

C.1बर्ष (Ans)**

D.3 बर्ष

10. ‘JK Tyre & Industries (JK टायर  एंड इंड्सरिज)’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?

A.विराट कोहली

B. नारायण कृतिकेन(Ans)**

C.अक्षय कुमार

D.नीरज चोपड़ा










एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने