20 August 2021 Current Affairs in hindi

 

20 August 2021 Current Affairs

20 August 2021 Current Affairs in hindi
20 August 2021 Current Affairs in hindi



1. भारत की तरफ से किसने ‘5वीं किक्स (BRICS) उद्योग मंत्रियों की बैठक’ की अध्यक्षता की है?
A.नरेंद्र मोदी
B.अमित शाह
C.पीयूष गोयल (Ans)**
D.राजनाथ सिंह

2. फुटबॉल के सुपरस्टार खिलाडी ‘कलयोनेल मेसी’ ने बार्सिलोना फुटबॉल
क्लब को छोडकर कौन सा फुटबॉल क्लब में शामिल हुए है?
A.लीवरपूल
B.रियल मेडिड
C.पेरिस सेंट जर्मेन(Ans)**
D. आरसिनल

3. ‘विश्व मानवतावादी दिवस(World Humanitarian Day - WHD)’ 2021 कब मनाया गया है ?
A.18 अगस्त
B.19 अगस्त (Ans)**
C.20 अगस्त
D.21 अगस्त

4. ‘विश्व एथलेटिक्स अंडर20 चैंपियनशिप्स (World Athletics U20
Championships)’ किस देश में आयोजित हुई है?
A.केन्या (Ans)**
B.पोलैंड
C.रूस
D.भारत

5. किस अभिनेत्री को ‘Jio MAMI फिल्म महोत्सव’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
A.नेहा कक्कड
B.प्रियंका चोपडा (Ans)**
C.आलिया भट्ट
D.करीना कपूर

6. भारतीय सेना ने 400 ककलोमीटर ‘जज्बा-ए-कतरंगा (JAZBAA-E-TIRANGA)’ रिले मैराथन का आयोजन कहाँ किया है ?
A.लद्दाख
B.जम्मू कश्मीर (Ans)**
C.चंडीगढ़
D.पठानकोट

7. ‘UNWGIC शिखर सम्मेलन 2022’ का आयोजन कौन सा देश करेगा ?
A.फ्रांस
B.रूस
C.जापान
D.भारत (Ans)**

8. सुप्रीम कोट के फैसले के बाद अब ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)’ की परीक्षा में मकहला उम्मीदवार भी शामिल हो सकेंगी, तो बताइए NDA का मुख्यालय कहा
स्थित है?
A.पठानकोट (पंजाब)
B.खडकवासला (महाराष्ट्र) (Ans)**
C.मुम्बई (महाराष्ट्र)
D.बेंगलुरु (कर्नाटक)

9. केरल में ‘एडवेंचर टूरिज्म(Adventure Tourism)’ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
A.पी आर श्रीजेश (Ans)**
B.पी बी सिन्धु
C.महेंद्र धोनी
D.मीराबाई चानू

10. ‘Anti- terrorist Squad (ATS)  केंद्र’ किस राज्य में स्तापित किया जाएगा ?
A.छत्तीसगढ़
B. उत्तरप्रदेश (Ans)**
C.तेलंगाना
D.हरियाणा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने